SRH vs CSK, IPL 2020 : MS Dhoni smashes a huge 102 meter Six off T Natarajan vs SRH| वनइंडिया हिंदी

2020-10-13 1

MS Dhoni and his monstrous sixes are a part of cricket folklore. He might not be in the best of forms but time and again, the champion batsman displays just why he is one of the most brutal hitters of a cricket ball. Dhoni showed that again during the ongoing fixture against SunRisers Hyderabad when he smoked rookie pacer T Natarajan for 102 meter six over long-on. Dhoni, who had come in to bat following the dismissal of Shane Watson, scored a 13-ball 21, which included two fours and a six, all of which came against T Natarajan.

एमएस धोनी की बाजुओं की ताकत देखनी है. तो उनके छक्के देख लीजिये. वो भी योर्कर पर जब धोनी हेलीकॉप्टर शॉट के जरिये छक्के लगाते हैं. ऐसा छक्का और कोई मार ही नहीं सकता है. आप किसी भी बल्लेबाज से तुलना कर लीजिये. धोनी ही इस मामले में सबसे उपर रहेंगे. अगर यकीन न हो तो टी नटराजन से जाकर पूछ लीजिये. क्योंकि अपनी लाइफ में इतना बड़ा छक्का शायद ही उन्होंने खाया हो. धोनी का 102 मीटर का छक्का. आईपीएल 2020 में सबसे लम्बे छक्के के मामले में चौथे नम्बर पर. इससे पहले 106 मीटर का छक्का लगा चुका है. निकोलस पूरन ने लगाया था, हैदराबाद के ही खिलाफ. और आज धोनी ने भी इसकी शुरुआत कर ही दी. ये छक्का डिट्टो 2011 विश्वकप की याद दिला दी.

#IPL2020 #CSKvsSRH #MSDhoni